• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. खंडवा
Written By Naidunia
Last Modified: खंडवा , बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (02:56 IST)

पंचायत सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान

पंचायत सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान -
खालवा विकासखंड की ग्राम पंचायत जामन्या सरसरी के सचिव की मनमानी से सरपंच सहित ग्रामीण परेशान हैं। खालवा सरपंच ने पंचायत सचिव की शिकायत कलेक्टर एवं सीईओ से की है। सरपंच डालूसिंग द्वारा सचिव की अनुपस्थिति का पंचनामा भी बनाया गया है।


ग्राम की प्रस्फ्रुटन समिति के नेपालसिंग पंवार ने बताया कि ग्राम पंचायत जामन्या सरसरी में लंबे समय से ग्रामसभा आयोजित नहीं की गई। 15 अगस्त को विशेष ग्रामसभा होने थी, लेकिन ग्रामसभा की सूचना किसी को नहीं दी गई जिससे पंच भी नाराज हैं। वहीं ग्रामीणों ने सरपंच की उपस्थिति में 3 सितंबर को ग्रामसभा आयोजित की, लेकिन सचिव नदारद रहे। जिससे सरपंच, पंच व ग्रामीणों ने नाराज होकर सचिव की अनुपस्थिति का पंचनामा बनाकर कलेक्टर एवं सीईओ खालवा को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।


कार्रवाई की जाएगी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खालवा ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा की शिकायत है वहाँ वे स्वयं उपस्थित होकर ग्रामसभा कराएँगे। सचिव की लापरवाही है तो कार्रवाई की जाएगी।